हार्डवेयर विक्रेता के 22 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाकर जान दी

जसवंतनगर (इटावा) नगर के लोहामंडी स्थित नुनहैया मोहल्ला निवासी गणेश टेंट हाउस परिवार के गिरीश कुमार गुप्ता के पुत्र राजा गुप्ता( उम्र 22 वर्ष) ने मंगलवार शाम नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक अविवाहित था।

जानकारी के मुताबिक हार्डवेयर विक्रेता गिरीश चंद की दुकान यहां बजाजा लाइन में सब्जी मंडी के ठीक सामने स्थित है ।उनके दो पुत्रों में एक पुत्र नई दिल्ली में नौकरी करता है और यह दूसरा पुत्र राजा हार्डवेयर की दुकान पर ही बैठता था। आज सुबह से वह गायब था और उस को तलाशा जा रहा था। मंगलवार देर शाम जब उसकी तलाश हो रही थी ,तो उसका शव उसके घर के पास ही उसके पिता द्वारा बनवाई जा रही दुकानों में अंदर शटर से लटका मिला। युवक काफी मेहनती किस्म का था और सवेरे ही बाजार में स्थित अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल लेता था। बजाजा लाइन की सारी दुकानें बंद हो जाती थी ,तब भी वह देर रात तक दुकान खोले रहता था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है यह अभी तक संज्ञान में नहीं आया है कि उसने किन परिस्थितियों में फांसी लगाने का निर्णय लिया।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button