नगर पालिका चुनाव के लिए पुरानी सूचियों का प्रदर्शन कोई घट बढ़ नहीं

*मृत्यु हो गई वोटरों को फिर भी नाम नहीं काटा गया    *कई बार वार्डों की सूचियां में नए मतदाता नहीं जोड़ें

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर यहां के विभिन्न वार्डों की जो मतदाता सूचियां जारी की गई हैं ,उनमें सब कुछ पुरानी मतदाता सूचियों की तरह से है। अधिकांश वार्डों की सूचियां में न कोई वोटर बढ़ाया गया है, न घटाया गया है और मृतक वोटर भी अभी भी उनमें शामिल है।

मतदाता सूचियों को लेकर चुनावी प्रक्रिया में हुए इस अजीब गरीब तमाशे को देखकर लोग हतप्रभ हैं। मुर्दों के वोट न काटे जाने का मतलब क्या है? यह लोग सवाल उठा रहे हैं?चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार सूचियों को देखकर माथा पीट रहे हैं।

बकौल बीएलओ कि उनके द्वारा की गई सारी मेहनत बेकार कर दी गई है। बीएलओ बता रहे हैं कि उन्होंने विलोपन , परिवर्धन और संशोधन सभी भेजा था, लेकिन पुरानी सूची ही प्रदर्शन के लिए भेज दी गई है।

चुनाव मैदान में उतरने के संभावित प्रत्याशियों में से भागीरथ यादव करूं, राजेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, मोहम्मद नबी आदि ने इस गड़बड़ी के लिए पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।इसके के लिए कौन जिम्मेदार है। चुनाव आयोग को इसके लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और नई तारीख देकर संशोधित सूचियां तुरंत प्रदर्शित कराने के आदेश देना चाहिए।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button