आदित्य सागर महाराज की सानिध्य में सिद्धचक्र महामंडल विधान शुरू

 *चातुर्मास खत्म करके आदित्य सागर लुधपुरा पहुंचे     *विधान शुरू होने से पहले घट यात्रा निकली

फोटो:- सिद्धचक विधानमंडल मैं आचार्य आदित्य सागर महाराज प्रवचन करते और महिलाऐं विधानमडल में पूजा अर्चना करती

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के लुधपुरा मोहल्ला स्थिति महावीर दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार से 8 दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान मुनि आचार्य आदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आरंभ हो गया।

यह महामंडल विधान वीरेंद्र जैन ‘वीरू’ और सकल लुधपुरा जैन समाज द्वारा आयोजित किया गया है। 31 अक्तूबर से आरंभ हुआ यह विधान 9 नवंबर तक चलेगा। अंतिम दिन 9 नवंबर को भगवान की भव्य पालकी यात्रा नगर में निकाली जाएगी।

अपना चातुर्मास समाप्त करके आचार्य आदित्य सागर महाराज और क्षुल्लक सिद्ध सागर सोमवार को ही श्री दिगंबर जैन मंदिर, जैन बाजार से यहां लुधपुरा मंदिर पहुंचे थे।उनकी भव्य आगमानी सकल जैन अनुयायियों द्वारा की गई।

उसके बाद सिद्धचक्र विधान मंडल के लिए घट यात्रा निकाली गई, जिसमें अनेक महिलाएं घटों को धारण करके निकली।

इस सिद्धचक्र विधानमंडल में पांच परमेष्ठी अरिहंत ,सिद्ध, आचार्य उपाध्याय और साधु की नित्य आराधना और गुणानुवाद होगा। प्रतिदिन प्रक्षाल, शांति धारा, अभिषेक और सिद्धचक्र विधानमंडल की पूजा क्रियाएं होगी। आचार्य आदित्य सागर के प्रातःकालीन प्रवचन और शाम को रोज गुरु भक्ति, आरती और भजन संध्या आयोजित की जाएगी।इस कार्यक्रम से पूरा लुधपुरा मोहल्ला।और नगर जैन धर्म मय हो जाएगा।

।इस पूरे आयोजन में हालांकि सारा व्यय वीरू जैन द्वारा किया जा रहा है ,फिर भी लुधपुरा समाज के देवेंद्र कुमार जैन ,संजीव जैन, सत्य प्रकाश जैन ,सुरेंद्र जैन, अजय जैन, प्रवीण जैन, विनोद निक्का जैन, राजीव जैन ,प्रदीप जैन, विजय कुमार जैन , चेतन जैन आदि सहयोग कर रहे हैं।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button