राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए भरथना पुलिस के जवानों ने पैदल एकता दौड़ रैली निकाली

नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज दिनांक 31 अक्टूबर को एकता दिवस मनाया गया। जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एकता दौड़ रैली निकाली गई। आपको बता दे कि भरथना के क्षेत्राधिकारी विजय सिंह तथा थाना प्रभारी मंसूर अहमद के निर्देशन में भरथना पुलिस के जवानों के द्वारा एकता दौड़ रैली निकाली गई है। एकता दिवस कार्यक्रम के समर्थन में पुलिस जवानों ने रैली निकालकर जनता को जागरूक भी किया है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने कहा किसरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार समाज के लिए, युवाओं के लिए, देश के लिए, हम सब के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार इस देश के नेताओ के साथ साथ हर नागरिक को पता होना चाहिए। हम सिर्फ उनकी मूर्ति बनाकर नहीं छोड़ सकते। बल्कि इस देश के हर छात्र को सरदार पटेल के विचारों से अवगत कराया जाना चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल जी का एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।
इस एकता दौड़ रैली का मुख्य उद्देश्य जनता को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था l

Related Articles

Back to top button