इटावा घर मे घुसे विषधर को किया रेस्क्यू

घर मे घुसे विषधर को किया रेस्क्य
सिविल लाइन क्षेत्र में एक घर की खिड़की में घुसे सांप की बजह से परिजन दहशत में आ गए ये सांप घर मे लगी खिड़की के सीसे के बीच फंसा बैठा था तुरन्त ये जानकारी सोसायटी आफ कन्जर्वेशन एन्ड नेचर के सचिब संजीब चौहान को दी रात के 10 बजे उन्होंने इस जानकारी को गम्भीरता से लिया और वो पीड़ित के घर पंहुचे और बड़ी सफाई से उन्हीने इसका रेस्क्यू किया ये सांप छोटा ही था लेकिन उसकी बजह से पूरे परिवार की सांस अटकी हुई थी जब इसमो सुरक्षित पकड़ लिया गया तो परिजनो ने संजीव चौहान का धन्यबाद किया और उन्होंने इसको ले जाकर प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया संजीव कबोउहाँ का कहना है कि कही भी इस तरह से सांप निकले तो उसे मारें नही तुरन्त उन्हें सूचना दे जिससे वो उसको पकड़कर सुरक्षित उसके आवास में छोड़ सकें

Related Articles

Back to top button