जसवंतनगर पराली न जलाने के लिये आयोजित की गई किसान गोष्ठी

सुवोध पाठक

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर और धरवार में किया गया किसान गोष्ठी का न्याय पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम।

विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत राजपुर और धरवार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को पराली न जलाने को लेकर समझाया गया जिसमें जसवंतनगर ब्लॉक कार्यालय कृषि विभाग से तकनीकी सहायक राघवेन्द्रऔर यश यादव ने किसानों को जागरूक किया और बताया कि एक कैमिकल भी आता है जिससे पराली खेत में ही नष्ट हो कर खाद का काम करती है इस अवसर पर गोष्टी में उपस्थित रहे किसान जिसमें राम नरेश चौधरी, रामा शंकर चौधरी, गिरजा शंकर चौधरी,शैलेन्द्र प्रजापति, बादशाह, सतीश चंद्र, वीरेंद्र सिंह, सौरभ दुबे, महेश,बदन सिंह, श्याम किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button