एशियन कुश्ती के विजेता भारतीय सैनिक ने नेताजी को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी

*बाकायदा अपनी वर्दी में सैफई आया *नेताजी की यादें ताजा की

सैफई/जसवंतनगर। सीमा पर देश की रक्षा करने वाले और सैफई स्टेडियम में खेलों का कभी हिस्सा रहा एक सैनिक बुधवार को स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव।को श्रद्धांजलि देने सेफई पहुंचा। उसने अपनी सेना की वर्दी पहनी हुई थी ।बकायदा नेता जी के चित्र के सामने उन्हें सलामी देकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

फोटो: अखिलेश यादव के साथ सैनिक के के यादव
फोटो: अखिलेश यादव के साथ सैनिक के के यादव

वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट करते करते भावुक हो गया। नेता जी से जुड़ीं यादें उनसे साझा की।
बनारस के रहने वाले के के यादव ने नेताजी के प्रिय खेल पहलवानी की सैफई में ट्रेनिंग ली थी और 2014 में भारत की तरफ से एशिया में कांस्य पदक जीता था।
उसने सन 2000 में सैफई के साँई ट्रेनिंग सेंटर में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। 2008 में आर्मी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। वर्ल्ड चैंपियनशिप उज्बेकिस्तान में 5 वाँ स्थान प्राप्त किया था और आर्मी में हवलदार से सूबेदार के पद पर प्रमोशन प्राप्त किया था।
उसने बताया कि एशिया गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर नेताजी के निर्देश पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे लखनऊ में एशियन गेम्स में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ बुलाकर 11 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। बिहार सरकार ने भी 20 लाख रुपए का पुरुस्कार दिया था। नेताजी का गांव सैफई उसके लिए पूज्यनीय है।इसलिए वह भी यहां अपना आवास बनाकर नेताजी के बताए हुए रास्ते पर चलेगा।पहलवान यादव की पत्नी पूनम यादव वर्तमान में यहां के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में सीनियर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं।
-वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button