संकुल स्तरीय खेलों में धरवार और खेड़ा धौलपुर का जबरदस्त प्रदर्शन
फोटो: विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि शशि भूषण यादव और ग्राम प्रधान
जसवंतनगर ( इटावा)।बेसिक स्कूलों की धरवार संकुल की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरवार के प्रांगण बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश शशिभूषण यादव थे। रामब्रेश यादव ग्राम प्रधान धरवार की मौजूदगी में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया ।
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अजय यूपीएस खेड़ा धौलपुर प्रथम ,अभिषेक यूपीएस कुरसेना द्वितीय, समीर खान यूपीएस नागरी तृतीय रहे।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहनी यूपीएस धरवार प्रथम, कल्पना यूपीएस महामई, द्वितीय, खुशबू यूपीएस जोनई तृती स्थान प्राप्त किया।200 मीटर बालक वर्ग में प्रवीण यूपीएस महामई प्रथम, सुरजीत यूपीएस धरवार द्वितीय, विकास धौलपुर तृतीय रहे।
बालिका वर्ग मे मोहनी धरवार प्रथम, मोहनी कुरसेना द्वितीय, कल्पना महामई तृतीय रहीं।
गोला फेंक बालक वर्ग में अभिषेक धौलपुर प्रथम ,अभिषेक कुरसेना द्वितीय, बालिकाओं में कल्पना महामई प्रथम ,मोहनी खेड़ा धौलपुर द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस धरवार विजेता, धौलपुर खेड़ा टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस धरवार ने यूपीएस जोनई से मैच जीता। खो खो बालक वर्ग में धरवार टीम विजेता कुरसेना उपविजेता रही।बालिका वर्ग में भी धरवार विजेता कुरसेना टीम उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मोहित धरवार प्रथम, योगेश भारद्वाजपुर द्वितीय नैतिक बिहारीपुर तृतीय। बालिका वर्ग पचास मीटर दौड़ में विश्मिता कम्पोजिट विद्यालय कुरसेना प्रथम, उपासना धरवार द्वितीय , पल्लवी नगला रामजीत तृतीय।सौ मीटर दौड़ में मोहित नागरी, प्रथम अंकुल भारद्वाजपुर द्वितीय, रोहित धरवार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सपना धौलपुर खेड़ा प्रथम, महिला दिव्यांशी धरवार द्वितीय रही। खो खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में टीम धरवार विजेता नगला रामजीत टीम उपविजेता रही।
खो खो बालिका वर्ग में धरवार विजेता टीम विजेता और बिहारीपुरा उपविजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में धरवार विजेता, कुरसेना उपविजेता रही । बालिका वर्ग में धरवार विजेता, बिहारीपुर टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर यादव, देवेंद्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि ने निभायी। समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिताओं में इंचार्ज प्रधानाध्यापक धरवार अमरपाल यादव ,विवेकानंद भदौरिया,मनोज कुमार, उषा पाल, सुमनलता, उत्तम सिंह, अरबिंद शाक्य आदि नेअपना योगदान दिया।
-वेदव्रत गुप्ता