आपकी स्किन की एक्स्ट्रा केयर के लिए बेहद जरुरी हैं बाथबम

बाथबम का इस्तेमाल करने से नहाने का मजा दोगुना हो जाता है। खासतौर पर बच्चों को बाथबम काफी ज्यादा पदंस होता है। इसके अलावा युवा वर्ग भी इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बाजार में यह आपको कई कलर, खुशबू और डिजाइन में मिल जाएंगे।

यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और नरिश करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की एक्स्ट्रा केयर होती है। साथ ही इसकी मनमोहक खुशबू आपको तरोताजा फील कराती है। बाथबम को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं। जी, हां घर पर बाथबम बनाना बहुत ही आसान है। चलिए जानते हैं बाथबम बनाने की विधि-

होममेड बाथ बम बनाने का तरीका

50 ग्राम सोड़ा बायकार्ब्स

12 ग्राम कॉर्न स्टार्च

25 ग्राम सिट्रिक एसिड

1 चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल

एसेंशियल ऑयल

विस्क

गुलाब की पंखुड़ियां

एक बाउल में सोड़ा बायकार्ब्स, कॉर्न स्टार्च, सेंधा नमक और सिट्रिक एसिड डालकर सबको मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं। पानी डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। मिश्रण को मोल्ड में डालकर शेप दें। इसके बाद फूलों की पंखुड़ियों को मोल्ड में डालकर दबा दें। अब इस मिश्रण को 3 से 4 घंटे तक मोल्ड में छोड़ दें। इसके बाद मोल्ड को हटा दें।आपका बाथ बम तैयार है।

Related Articles

Back to top button