स्कूली प्रतियोगिताओं के प्रतियोगी विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफल होते हैं
*जि.प सदस्य भुजवीर का संबोधन *नारायणी कॉलेज में दिवाली कार्यक्रम
फोटो: नारायणी इंटर कॉलेज जसवंत नगर के दीपावली पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राएं
जसवंतनगर (इटावा )।शुक्रवार को नगर के मां नारायणी इण्टर कॉलेज, कचौरा रोड में दीपावली पर्व के कार्यक्रमों की धूम रही । छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दीपावली पर घरों में सजाई जाने वाली रंगोली कला का प्रतियोगिता के जरिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। दीपक सजाओ प्रतियोगिता मैं भी बढ़-चढ़कर भाग लिया| उन्होंने सुन्दर–सुन्दर रंगोली बनायी तथा दीपक सजाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया |
रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ में पहला स्थान अरूणिता, यश कुमार, अनिका, आयुष ने दूसरा स्थान निहारिका, मोहिनी, अभिनव, दीक्षा, लकी ने तीसरा स्थान – शिवानी, शिवांगी, शिखा, राधिका, मोहिनी ने प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने बच्चों से कहा कि जो बच्चे अपने छात्र जीवन में अपने स्कूल में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं, वह आगे चलकर जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर उनके कलात्मत्क अभिव्यक्ति की प्रशंसा की |
विद्यालय के डायरेक्टर मोहित यादव ‘सनी’ ने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है, जिसका उद्देश्य समाज को अज्ञान रूपी अन्धकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाना है |विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक रूप से यह “अन्धकार पर प्रकाश की विजय” को दर्शाता है |
विद्यालय के ई ओ और समस्त स्टाफ ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित कर प्रशंसा की।