कुंजपुर, नगला भगत और केलोखर के बच्चों का जोरदार प्रदर्शन
*कुंजपुर संकुल की खेल रैली
फोटो -खिलाड़ी बच्चों से परिचय लेते अवनींद्र सिंह
जसवन्तनगर(इटावा)। कुंजपुर संकुल स्तरीय के बेसिक स्कूलों खेलकूद प्रतियोगितायें पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलोखर में आयोजित हुई।इन खेलों में कुंजपूर और नगला भगत के बच्चों ने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिताएं संकुल के शिक्षकों के सानिध्य में आयोजित हुई। न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के खिलाड़ी बच्चो ने इसमें भाग लिया ।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के दिशानिर्देशन में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं चलीं।
जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में कृष्णा यूपीएस नगला भगत प्रथम, विजेन्द्र यूपीएस कुंजपुर द्वितीय,200 मीटर दौड़ में कृष्णा यूपीएस नगला भगत प्रथम, अजित कुंजपुर द्वितीय रहे।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में निशा यूपीएस कैलोखर प्रथम संगम कुंजपुर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में कुमकुम कुंजपुर प्रथम निशा कैलोखर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग जूनियर स्तर कबड्डी में यूपीएस नगला भगत विजेता व यूपीएस कैलोखर टीम उपविजेता ,जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस कैलोखर विजेता,कुंजपुर उपविजेता रही। लम्बी कूद में बालक वर्ग में ललित कुंजपुर प्रथम, अभिषेक नगला सेवाराम द्वितीय,बालिका वर्ग में निशा कैलोखर प्रथम, करीना महलई द्वितीय रही।
खो खो बालक वर्ग में कैलोखर विजेता ,नगला भगत उपविजेता, बालिका वर्ग में कुंजपुर विजेता कैलोखर उपविजेता रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्रियांशु प्राथमिक विद्यालय कैलोखर प्रथम ,अखिल प्राथमिक विद्यालय महलई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तान्या प्राथमिक विद्यालय रायनगर ने प्रथम, अनामिका प्राथमिक विद्यालय कुंजपुर द्वितीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग में प्रियांशु प्राथमिक विद्यालय कैलोखर प्रथम ऋषभ नगला चेतराम द्वितीय स्थान पर , बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुंजपुर प्रथम ,एमतान्या रायनगर द्वितीय रही।लम्बी कूद में प्रभात रायनगर प्रथम दीपांशु कैलोखर द्वितीय बालिका में अनामिका कुंजपुर प्रथम तान्या रायनगर द्वितीय रही।कबड्डी बालक वर्ग में कैलोखर विजेता रायनगर उपविजेता रही।बालिका वर्ग में कैलोखर विजेता रायनगर उपविजेता रही खो खो बालक वर्ग में रायनगर विजेता कैलोखर उपविजेता रही बालिकाओं में रायनगर विजेता कैलोखर उपविजेता रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका रामनरेंद्र,योगेंद्र हरिओम रोहितयादव , प्रियंका, केशव सत्यवीर,निर्निमेष आदि ने निभायी। प्रतियोगिताओं में अमरेश बाबू, अवनींद्र सिंह जादौन, चंद्रजीत सिंह अवनीश कुमार मधुर उदयवीर सिंह ,साधना ,नैंसी ,लाल प्रताप सिंह, अवनीश कुमार, प्रशांत गुप्ता ,प्रभा पाल ,अगम प्रकाश सतीश कुमार आदि ने संकुल रैली सकुशल संपन्न कराने में सहयोग दिया।
–वेदव्रत गुप्ता
____