रंगोली सजाओ-दीप जलाओ प्रतियोगिता की सिद्धार्थ कालेज में धूम

फोटो: सिद्धार्थ महाविद्यालय में एक छात्रा रंगोली सजाती तथा प्रतियोगिता में विजेता छात्राएं एक साथ

जसवंतनगर(इटावा)।दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में नगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय में दीप सजाओ, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित कर शिक्षकों छात्राओं ने एडवांस में अपने महाविद्यालय में दीपावली की खुशियां आपस में शेयर की ।

नगर के लुधपुरा में स्थित इस कालेज में प्रकाश पर्व पर घरों में सजने वाली रंगोली की परिकल्पना के लिए आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। ‘दीप बनाओ-दीप सजाओ’ प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने दीपों को अपने अपने अंदाज से सजाकर प्रस्तुत किया।

प्रतिगोगिता में कु.रश्मि प्रथम, कु.उपासना द्वितीय व कु.प्रिया को तृतीय स्थान मिला। दीप-सज्जा प्रतियोगिता में कु. अलशिफा प्रथम, कु. दीप्ति द्वितीय व कु. उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन गृहविज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इसे सफल बनाने में डॉ.पल्लवी गुप्ता, विनीता, मंजू शाक्य आदि शिक्षकों ने विशेष मेहनत की ।डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।

कालेज प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह शाक्य ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की बधाई के साथ साथ प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की। पटाखों का कम से कम प्रयोग करने एवं मिट्टी दीपों को दीपावली पर्व पर प्रज्वलित करने की सलाह दी।डॉक्टर कन्हैया लाल शाक्य ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। जवाहर सिंह शाक्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button