सीसी सड़क किनारे नाली का निर्माण नही होने से ग्रामीणों को परेशान

अरुण दुबे।भरथना।विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत नगला बाग (ऊमरसेन्डा) में सीसी सड़क किनारे नाली का निर्माण नही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के देवजीत,उदयवीर,सत्यप्रकाश,महेश चंद्र,तुलाराम,राकेश,रघुवीर,धर्मेंद्र,गोपाल व पिंटू आदि ने बताया कि गांव में अप्रैल माह में जिला पंचायत विभाग द्वारा बनाई गई लगभग 300 मीटर की सीसी सड़क किनारे नाली नही बनाएं जाने से सड़क के दोनों ओर स्थित लगभग 25 रिहायशी घरों का पानी घर के बाहर भर जाता है,बरसात होने हालत और बदतर हो जाती है। घरों के सामने दूषित जल भर जाने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि नाली बनवाएं जाने को मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र भेजा गया मगर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। जन शिकायत पोर्टल पर भेजे गए प्रार्थना पत्र का भी संतोषजनक जबाब नही दिया गया।