पुलिस महानिरीक्षक महोदया लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा थाना बछरावां का निरीक्षण

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

रायबरेली। महानिरीक्षक महोदया लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना बछरावां क्षेत्र में पैदल गश्त भ्रमण करके पुलिस की कार्यशैली, सेवाओं और महिला शक्ति, महिला सुरक्षा, महिला बीट से संबंधित कार्यों पर फीडबैक लिया गया और ग्रामीणों से वार्ता की गई। इस दौरान उन्हें महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई तथा महिलाओं को आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

तत्पश्चात महोदया द्वारा थाना बछरावां का निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर ,हवालात,मालखाना रजिस्टर का अवलोकन कर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में शस्त्रागार ,हवालात बैरिक,शौचालय और आगन्तुक कक्ष,मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षकसउप-निरीक्षक विवेचकों विवेचनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये लम्बित विवेचनाओं को त्वरित समयबद्ध निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियो चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व प्रभारी निरीक्षक बछरावां सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button