राधागोविन्द स्कूल के बच्चों ने इको फ्रेंडली गणपति, जीते पुरुस्कार

फोटो :बच्चों की बनाई इको फ्रेंडली गणपति देखते स्कूल के प्रबंधक श्याम मोहन गुप्ता

जसवंतनगर (इटावा)।कस्बे के श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में गणपति क्रिएशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

बच्चों ने मिट्टी, पेपर, मौली ,चावल, आटा कपड़ा पत्ते जैसी सामग्री का प्रयोग कर इको फ्रेंडली गणपति बना कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

गौरतलब है कि स्कूल के अधिक से अधिक बच्चों ने अपने हाथों व अपने माता – पिता के सहयोग से गणेश जी की मनमोहक प्रतिमाएं बना कर दीपोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल में कक्षाध्यापकों के संयोजन में इको फ्रेंडली गणेश प्रदर्शनी भी लगाई।

इस अवसर प्रधानाचार्या शुभ्रा चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों में छिपे हुए कौशल को निखरना संस्था का प्रथम उद्देश्य है। कॉलेज प्रबंधक श्याममोहन गुप्ता और गणेश यादव ने बच्चों को उनकी प्रतिमाएं देख पुरुस्कृत किया।

गायत्री दीक्षित, नीता भादौरिया, सुनील कुमार,निखिल दुबे, सूरज कुमार, अंशुल जैन शिवम यादव, हरविंद्र सिंह, उत्कर्ष, स्वेता, रेखा अग्रवाल, स्वाती गुप्ता एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें मजूद रहे।

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button