जेब कतरों तथा अराजक तत्व का पर्याय बना नेशनल हाईवे पर रखी चाय की गुमटी

बकेवर इटावा।कस्बे के भरथना रोड स्थित नेशनल हाईवे इटावा रोड ओवरब्रिज खत्म होते ही दांयी ओर रखी दबंग दुकानदार की चाय की गुमटी पर रात्रि पुलिस पिकेट नेशनल हाईवे के सिपाहियों के संरक्षण में नेशनल हाईवे बना अराजक तत्वों का अड्डा।रात्रि में बिना किसी कारण रात्रि में चाय की गुमटी पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है। वहीं जेबकतरे भी सक्रिय है ।

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे पर बसों ट्रकों से उतरे यात्रियों के साथ मोबाइल छीनने के साथ-साथ जेब कटने के मामले सामने आए हैं। प्रशासन इन मामलों में उदासीन बना हुआ है। जाहिर है कि ऐसे में अनावश्यक कार्य से बैठे अराजक तत्वों का मनोबल काफी बढ़ गया है। इस प्रकार की घटना आए दिन अक्सर देखने को मिलती है। जबकि त्यौहार पर्व के मौके पर यात्रियों की आवाजाही अधिक होती है। तब जेब कतरों तथा अराजक तत्वों का नेशनल हाईवे पर वर्चस्व होता है। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सक्रिय आपराधिक व अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए थाना पुलिस को सख्त दिशा निर्देश दिए गये। यात्री के साथ घटी घटना की शिकायत समय के अभाव के कारण नहीं हो पाती है।

क्षेत्रीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रात्रि में नेशनल हाईवे पुलिस पैकेट मैं दरोगा की तैनाती न होने से घटनाएं घटित हो रही हैं। नेशनल हाईवे के किनारे रखे गुमटियों को रात्रि में बंद रखा जाए ताकि आने वाले समय में कोई भी अप्रिय घटना जेब कतरों तथा अराजक तत्वों द्वारा घटित ना हो सके।

*संवाददाता राहुल तिवारी*।                        *दैनिक माधव संदेश

Related Articles

Back to top button