अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई के साथ मन्दिरों,चौराहों व महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करा लें- सचिव
*इटावा।* सचिव,अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग,उत्तर प्रदेश शासन अभिषेक प्रकाश आई.ए.एस. द्वारा मा.राज्यमंत्री,वन पर्यावरण,जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र.के.पी.मलिक द्वारा विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में एवं दैवीय आपदा से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुई।
*श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये* कि विगत बैठक में मा.मंत्री जी द्वारा जो निर्देश दिये गये थे उनका पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोन न उठाने की जो शिकायतें प्राप्त होती हैं उसके स्थायी समाधान हेतु जो कन्ट्रोल रूम स्थापित है उसमें कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगायें तथा रजिस्टर तैयार करें जिसमें शिकायतों को दर्ज किया जाये। *उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर* ब्लॉक स्तर पर भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प लगवाना सुनिश्चित करें जिससे गोल्डन कार्ड की प्रगति में और सुधार हो सके। *उन्होंने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित करते हुए कहा* कि लॉयन सफारी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को पोर्टल पर प्रदर्शित करें जिससे आम-जन को लॉयन सफारी के बारे में जानकारी हो सके।
*उन्होंने दैवीय आपदा से सम्बन्धित कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा* कि अतिवृष्टि में किसी भी पीड़ित व्यक्ति का कोई मुआवजा शेष न रहे।उन्होंने कहा कि जो मजरे,गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे उन गांवों में सफाई,बिजली,सड़क आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाये जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सफाई आदि का कार्य करा दिया गया है तथा बीमारियों से बचाव के लिए छिडकाव भी करा दिया गया है,सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्व की भांति शुरू करा दी गयी है।
*सचिव द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत* सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि *सभी मन्दिरों,चौराहों,महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई करा ली जाये तथा मलिन बस्तियों में विशेषकर सफाई अभियान चलाया जाये जिससे डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों का खतरा कम हो सके।*
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश,नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुलकान्त शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।