घायलवस्था में मिला युवक

अरुण दुबे।भरथना।भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर अप लाइन पर स्थित पोल नम्बर 1135/1 के पास बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे रेल लाइन के मध्य घायलवस्था में एक युवक की सूचना पर मौके पर पहुचे कस्बा चौकी इंचार्ज मलोक चन्द्र ने घायल युवक की संजय 35 पुत्र अजय निवासी नगला खाड़े (ऊसराहार) को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया।
आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की इरादे से रेल लाइन के बीच लेट गया था,ट्रेक पर आई सवारी गाड़ी उसके ऊपर से निकल गई,जिससे वह बच गया।