वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
भरथना: कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज से भरथना पुलिस के द्वारा एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद के नेतृत्व में भरथना चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र ने अपनी टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज से एक नफर वारंटी अभियुक्त किशन तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी उम्र 56 वर्ष को दबिश देकर मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उक्त अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे भरथना पुलिस के द्वारा दबिश देकर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद व भरथना पुलिस चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र व कांस्टेबल अजीत कुमार सचिन कुमार मौजूद रहे।