भारी बारिश से हुए किसानों के नुकसान का दिया जाए मुआवजा

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शरद यादव ने नायब तहसीलदार भरथना को ज्ञापन देते हुए कहा है कि जनपद इटावा समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश से किसानों की फसलों को पहुंचे भारी नुकसान व किसान मजदूर के बारिश से गिरे घरों का त्वरित गति गति से सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान किया जाए।
पिछले दिनों जनपद इटावा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों मजदूर और गरीबों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। खेतों में खरीफ के साथ ही रवि की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा जिन गरीबों के कच्चे मकान थे वह भी इस बारिश में धराशाई हो गए हैं इस मूसलाधार बारिश से रबी की बुआई भी पिछड़ गई है।
जिससे पैदावार पर भी असर पड़ेगा पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के खेतों में पकी खड़ी बाजरा, ज्वार, उर्द,धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है तथा पानी भरने के कारण फसलें सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। तेज हवा के साथ वर्षा होने से धान की फसल खेतों में ही विछ गई है जिसका काफी बुरा असर किसानों की जीवका पर पड़ा है।
भारी वारीश सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं गरीब मजदूर के लिए भी आफत बनकर आई हैं इसलिए प्रदेश भर में किसान गरीब मजदूरों के कच्चे मकान जो धराशाई हुए हैं उनका भी तहसील बार सर्वे करवाकर आपदा कोष से क्षतिपूर्ति की जाए।
भारतीय किसान यूनियन के इटावा जिला अध्यक्ष असित यादव ने भरथना के नायाब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ को ज्ञापन सौंपते हुए उपरोक्त गंभीर बिंदुओं को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर, प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा,
जिला अध्यक्ष संजय यादव,युवा जिला अध्यक्ष असित यादव, शरद यादव, मनीष राठौर ,अंकुर, मनीष आदि लोग व किसान मौजूद रहे।