चोरी की घटना का अनावरण, चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार।रायबरेली। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को थाना गदागंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-195/22 धारा-380/457/411 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1-सीताराम बडमानुस पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी नटकी नारी थाना गदागंज रायबरेली 2-मोहित कुमार पुत्र स्व0 रामविलास निवासी पस्तौर मजरे राजा मऊ थाना बछरावां रायबरेली को चोरी के 01 अदद मोबाइल नोकीया फोन कीपैड, 01 जोडी पायल, 01 अदद चाभी का गुच्छा व 08 अदद बिछिया सहित थानाक्षेत्र के महामाया चौराहे के पास ऊँचाहार-डलमऊ रोड से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1-सीताराम बडमानुस पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी नटकी नारी थाना गदागंज रायबरेली
2-मोहित कुमार पुत्र स्व0 रामविलास निवासी पस्तौर मजरे राजा मऊ थाना बछरावां रायबरेली ।
*बरामदगी-*
01 अदद मोबाइल नोकीया फोन कीपैड
01 जोडी पायल
01 अदद चाभी का गुच्छा व 08 अदद बिछिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव थाना गदागंज रायबरेली ।
2-आरक्षी दीनदयाल थाना गदागंज रायबरेली ।
3-आरक्षी कामेन्द्र सिंह थाना गदागंज रायबरेली ।
4-आरक्षी प्रेमवीर थाना गदागंज रायबरेली ।