नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण की जाएगी कार्यवाही : डीएम

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूचियों के निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार 31 अक्टूबर को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जायेगा, 01 से 07 नवम्बर तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है, 08 से 12 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा, 14 से 17 नवम्बर के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने कार्यवाही की जायेगी। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवम्बर 2022 को होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नहीं जाएगी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी निर्वाचन सम्बन्धी सरकारी दफ्तर खुले रहेेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है 01 से 04 नवम्बर के बीच आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button