चौ सुघर सिंह कालेज में हाउस कप्तानों के चुनाव के लिए हुआ मतदान
* विद्यार्थियों में दिखी भारी दिलचस्पी

फोटो:विभिन्न हाउस के चुने कैप्टन और इनसेट में वोट डालते विद्यार्थी
जसवंतनगर।मंगलवार को चौ सुघर सिंह इण्टर कॉलेज में हाउस कैप्टेन चुनने के लिए बकायदा लोकतांत्रिक प्रक्रिया तहत मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई।
इसके बाद प्रत्येक हाउस को उनका एक -एक कैप्टेन मिल गया। चुनाव प्रक्रिया में बच्चों ने बढ़ – चढ़कर और बाकायदा लाइन लगाकर अपने अपने वोट डाले। योग्य नेतृत्वकर्ता की परख करते हुए अपने लिए उचित कप्तान का चुनाव किया।
चुनाव की इस प्रक्रिया में ब्लू हाउस से क्षमा यादव तथा यश प्रताप ,रेड हाउस से दिशा तथा विनायक पाठक, ग्रीन हाउस से राधिका तथा अस्मित शाक्य,येलो हाउस से तान्या तथा रोहित हाउस कैप्टेन चुने गए।
कॉलेज के प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति ने सभी नवनिर्वाचित कप्तानो को उनके कर्तव्य, उद्देश्य और अनुशासन की शपथ दिलायी। उन्हे लगातार अपनी क्षमताओं को विकसित करते अपने हाउस को निरंतर आगे रखने का प्रयास करने की सलाह दी। सभी को बेच और स्ट्रिप पहनाकर सम्मानित किया गया।
ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी विजेताओं को बधाई देते कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है।अपने भविष्य के लिए अधिक धैर्यवान और क्षमतावान बनना जरूरी है। भविष्य का निर्धारण करने की क्षमता कॉलेज से ही सीखनी होती है ।विद्यालय इसके लिए हमेशा प्रयास और सहयोग करेगा। जिम्मेदारी से नेतृत्वकर्ता की क्षमता बढ़ती है। लोकतांत्रिक विधि अपनाने का उद्देश्य यह था कि प्रत्येक बच्चा भविष्य में इसके माध्यम से देश के कर्णधार को चुनने का रास्ता सीखेगा। उनमें यह समझ होना आवश्यक है कि किस प्रकार का नेतृत्वकर्ता उनके और इस देश के भविष्य के लिए आवश्यक है।
~वेदव्रत गुप्ता