भीषण सड़क हादसा आमने सामने ट्रक और लोडर में हुई टक्कर

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
रायबरेली: भीषण सड़क हादसा आमने सामने से ट्रक और लोडर में हुई टक्कर।
ट्रक की टक्कर से लोडर के उड़े परखच्चे चालक व परीचालक की हालत नाजुक।
ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर हुआ फरार।
स्थानीय लोगों की मदद से लोडर चालक और परिचालक को पहुंचाया गया जिला अस्पताल।
मौके पर पुलिस बल मौजूद।
मामला रायबरेली के दूल्हा गंज थाना भदोखर का।