एसएसपी अभिषेक यादव ने किया वृंदावन थाने का औचक निरीक्षण
लोकेशन /- वृन्दावन ( मथुरा )।रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।मोबाइल नंबर /- 8273787720
वृन्दावन ( मथुरा )। सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने वृंदावन थाने का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर विवेचना कक्ष व बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका हस्तांतरण पुलिस को नही किया गया है। जिसमे कहा गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम से बात करके विवेचना कक्ष व बैरक का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर प्रयोग में लिया जाए। यहाँ पर कुछ कैमरे जो लगे हुए है। जो बारिश के कारण इलेक्ट्रॉनिक फॉल्ट से खराब पड़े हुए हैं। उन कमरों को नगर निगम वह मथुरा विकास प्राधिकरण की टीम से संवाद स्थापित करते हुए जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा। वही लंबित वाहनों की नीलामी की अभियान के क्रम में वृंदावन थाने में लंबित वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद वृंदावन थाने में रजिस्टरो को चेक किया गया है। ओर जो भी कमियां पाई गई है। उसके बारे में थाने में कार्यरत स्टाफ को अवगत करा दिया गया है। और पूरे वृंदावन में ट्रैफिक के साथ श्रद्धालुओं की समस्या रहती है इसके संबंध में सभी सब इंस्पेक्टरों को आदेशित किया गया है कि श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। डीएसआई व ट्रैफिक पुलिस को आदेशित किया गया है कि कहीं पर ट्रैफिक की समस्या है तो उसका निदान किया जाए वही वैरियर लगाकर वनवे सिस्टम किया जाए। आने वाले त्योहारो को लेकर सभी चौकी इंचार्ज को निर्देश किया है। कि अपने क्षेत्र का भौतिक सत्यापन करे। एसएससी अभिषेक यादव ने वृन्दावन थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया।