पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे स्वास्थ कर्मी की मौत का कारण अस्पष्ट , विसरा जांच के लिए भेजा गया

औरैया। अजीतमल निवासी स्वास्थ्य कर्मी विनोद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट ना होने से विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है

अजीतमल कस्बे के आर्य नगर निवासी विनोद कुमार बाल्मीक जनपद जालौन के कदौरा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में बतौर सफाई कर्मी कार्यरत था बीते सप्ताह अपने कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से विनोद घायल हो गया था जहां करवा चौथ के दिन 12 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी परिजनों द्वारा शव को अजीतमल लाया गया था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के चलते परिजनों ने अजीतमल कोतवाली में तहरीर देकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण स्पष्ट होने की मांग की थी अजीतमल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया था मौत का कारण स्पष्ट ना होने से बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया मृतक के भाई शिव कुमार ने बताया कि उसके भाई की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं आया है पुलिस द्वारा विसरा जांच के लिए भेजा गया है मौत का सही कारण स्पष्ट होने पर उसने दोषी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button