जानलेवा हमले का आरोपी 01 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 16 अक्टूबर 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर मुकदमा अपराध सख्या-386/2022 धारा-307,323,504,506 भादवि के वांछित अभियुक्त राजन मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या निवासी बस्तेपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल सुल्तानपुर रोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

राजन मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या निवासी बस्तेपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

उप-निरीक्षक श्री मालिकराम थाना मिलएरिया रायबरेली ।

आरक्षी श्री अंकुश सचान थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।

होमगार्ड श्री अखिलेश चन्द्र थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।

Related Articles

Back to top button