संकुल स्तरीय खेलों में नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन

*जमकर दौड़े, खूब कबड्डी-कबड्डी की *जुगौरा संकुल के खेल आयोजित

फोटो:नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों से उद्घाटन के बाद परिचय लेते गौरव पाठक

जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक स्कूलों के जुगौरा संकुल की खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन रविवार को कम्पोजिट विद्यालय नसीरपुर बहादुरपुर में किया गया।उद्घाटन जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक द्वारा किया गया। न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में विभिन्न खेलो में प्रतिभाग लिया।

जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सोहेल, कम्पोजिट विद्यालय जुगौरा प्रथम, ऋतिक कम्पोजिट विद्यालय राजपुर द्वितीय रहे।बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में खुशबू यूपीएस बहादुरपुर प्रथम और मधु ने यूपीएस राजपुर द्वितीय स्थान पाया।

200 मीटर में शिवम राजपुर न प्रथम, कृष्णा बहादुरपुर द्वितीय बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में राखी यूपीएस बहादुरपुर प्रथम, भारती यूपीएस अंडावली द्वितीय रही।

जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस नसीरपुर बहादुरपुर विजेता व यूपीएस सलेमपुर टीम उपविजेता। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस नसीरपुर बहादुरपुर विजेता व यूपीएस जाखन टीम उपविजेता रही।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में देव जुगौरा ने प्रथम मोनू नगला रामसुंदर ने द्वितीय युवराज राजपुर ने तृतीय स्थान बालिका वर्ग में सिमर जुगौरा प्रथम, दिव्या बहादुरपुर द्वितीय ,भक्ति नगला रामसुंदर तृतीय। 100 मीटर बालक वर्ग में शिवा निजामपुर प्रथम, देव जुगौरा द्वितीय, राहुल नसीरपुर बहादुरपुर तृतीय।बालिका वर्ग में सिमर जुगौरा प्रथम, प्राची बहादुरपुर द्वितीय, दीक्षा नगला रामसुंदर तृतीय। लम्बी कूद बालक वर्ग में देव जुगौरा प्रथम, देवांश कुकावली द्वितीय, शिवा नगला रामसुंदर तृतीय। बालिका वर्ग में प्राची नसीरपुर प्रथम, लक्ष्मी निजामपुर द्वितीय, खुशबू अंडावली तृतीय रही।

कबड्डी बालक वर्ग में निजामपुर टीम विजेता, बहादुरपुर उपविजेता रही। बालिका वर्ग में नगला रामसुन्दर टीम विजेता, नसीरपुर बहादुरपुर टीम उपविजेता रही।प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेश चन्द्र यादव, बलबीर यादव, योगेंद्र कुमार, हरिओम प्रसाद आदि ने निभायी।

प्रतियोगिताओं में धर्मवीर यादव आलोक चौहान,मधुरश्रीवास्तव अजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button