समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। लालगंज तहसील अंतर्गत बेहटा चौराहा के समीप ऋषि होंडा एजेंसी के प्रांगण में दिनांक 15/10/ 2022 को उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष राहुल सिंह भदोरिया के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि सभा कर नेता जी को हृदय से याद किया गया। नेता जी की श्रद्धांजलि सभा में लालगंज नगर के समस्त व्यापारीगण उपस्थित रहे एवं धरतीपुत्र को पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके में प्रभारी अनिल गुप्ता करुणाशंकर यादव राकेश शुक्ला अनिल यादव खलील अहमद हरिओम बराती सचिन सिंह रमेश कौशल राजकुमार यादव निसार अहमद रामू प्रजापति ओमी तिवारी अखिलेश सिंह शशि राज पटेल संतोष मिश्रा विपिन वर्मा अख्तर मिस्त्री पंडित चोटी भानु शुक्ला धर्मराज सूर्य प्रताप सिंह रामू गुप्ता सौरभ सिंह सर्वेश गुप्ता नसीर अहमद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button