अजीतमल मे कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई पीईटी परीक्षा 

*प्रथम पाली में 57% व द्वितीय पाली में 60% परीक्षार्थी हुए शामिल

*परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को तीन स्थानों पर देनी पड़ी सघन तलाशी

*परीक्षा केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट की निगरानी में आयोजित हुई दोनों पाली की परीक्षा

अजीतमल। शनिवार को अजीतमल कस्बे के समीप स्थित सिंह वाहिनी महाविद्यालय में कड़ी निगरानी के बीच भारी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पी ई टी परीक्षा दो पा लियों में आयोजित हुई परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले प्रत्येक महिला पुरुष पर छाती को परीक्षार्थी को सघन तलाशी से गुजरना पड़ा प्रथम पाली में 480 के परीक्षार्थियों मैं से 274 परिचय परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वही द्वितीय पाली में 480 में से 289 छात्र शामिल हुए

दोनों पारियों में 397 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए परीक्षा परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा बराबर मौजूद रहे वहीं उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वह चेकिंग के दौरान छात्रों को सख्त निर्देश दिए उप जिला अधिकारी ने बताया रविवार को भी इसी केंद्र पर दोनों पारियों 960 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

Related Articles

Back to top button