*गौवंशो पर कब तक होगा अत्याचार, कौन सी सरकार देगी गौवंशो को जीवन दान*

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना (इटावा)

भरथना/इटावा – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौवंश के सुखमय जीवन के लिए हर पंचायत, शहर में गौशालाओं का निर्माण कराकर हरा चारा, भूसा दाना, सहित पानी की व्यवस्था की है । लेकिन अब सवाल यह है यह सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद भी बेसहारा गोवंश सड़कों पर आवारा क्यों घूम रहे हैं । जबकि यही गोवंश गौशाला में कुछ दिन रहते भी हैं, और फिर कुछ दिनों बाद गौवंश बाहर सड़कों पर खुले में घूमते देखें जाते हैं । आखिर गौशाला पहुंचने के बाद बाहर कैसे आते हैं क्या जिम्मेदार गौवांशो की गिनती कर दाना, पानी का पैसा हजम कर रहे हैं । गोवंश सड़कों पर घूमते हुए वाहनों से टकराकर घायल होकर मौत के मुंह में समा जाते हैं। कई गोवंश टकराने के बाद तड़पते रहते हैं ।

आज यही नजारा *इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के यादव नगर मोहल्ले* में ओवर ब्रिज पर देखने को मिला है । यहां हर रोज दर्जनों गोवंश भूख प्यास से तड़पते रहते हैं । बेजुबान नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं वहीं अगर देखा जाए तो भरथना क्षेत्र में जिम्मेदार इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

शाम 08 बजे 4-5 वेजुवानों को ओवर ब्रिज के चौराहा पर देखा गया जिसमें एक किसी वाहन से टकराकर चोटिल हुआ है । जो चलने में असमर्थ है दर्द से करहा रहा है । लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है, अब देखना यह होगा कि इन गोवंशो को कब तक ऐसे ही नर्क की जिंदगी जीना पड़ेगा या फिर इनके सुखमय जीवन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कठोर कदम उठाएंगे ।

Related Articles

Back to top button