तहसील समाधान दिवस में 22 शिकायतें आई, जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया

भरथना। तहसील सभागार में एसडीएम न्यायिक राजेश वर्मा की अध्यक्षता में आहूत समाधान दिवस में नागरी लालपुर गांव की केतकी देवी पत्नी मोहन लाल ने खेत की जमीन पर गांव के ही सात विपक्षियों को जबरन कब्ज़ा करने से रोके जाने,लालपुरा गांव की सियादुलारी ने पीएम आवास दिलाने,बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी आदि पदाधिकारियो ने भरथना-इटावा मुख्य मार्ग किनारे से झाड़ियां हटवाए जाने,लखना निवासी अरविंद गुप्ता ने  दुकान से कब्ज़ा हटवाए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया इसके अलावा भी अन्य फरियादियों द्वारा अपनी-अपनी समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। समाधान दिवस के दौरान 22 शिकायतें आई जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि सहित राजस्व,ब्लॉक,पालिका,विधुत विभाग के अधिकारी/कर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button