ब्लाक राही में ‘‘मेरे दैनिक जीवन मे आयुर्वेद की उपयोगिता’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली 15 अक्टूबर, 2022।आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश के हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 के परिप्रेक्ष्य में विकास खण्ड राही के सभागार में कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों के मध्य ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’ विषय पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, रायबरेली के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आर्यकारी श्री अरुण कुमार कुरील जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, जिला प्रचारक श्री अमरजीत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशुतोष सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द श्रीवास्तव उपस्थित रहें। भाषण प्रतियोगिता में अपर्णा शुक्ला प्रथम, कशिश जायसवाल द्वितीय, फरहीन फातिमा तृतीय स्थान पर रहे। श्रुतकीर्ति मिश्रा एवं शिवानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. शिवप्रकाश अग्निहोत्री, डॉ0 संजय कुमार सिंह एवं श्रीमती सुंदरी देवी रहे। प्रतियोगिता में 175 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ0 आदित्य कुमार, डॉ0 प्रवीन कुमार राय, डॉ0 प्रियंका त्रिवेदी, डॉ0 निशा एवं डॉ0 राव आदि मौजूद रहें। विकास खण्ड राही सभागार में आम जनमानस के लाभ के लिए आयुर्वेद योग होम्योपैथी के स्टाल लगाए गए, जिससे लोगों को लाभ मिला।

Related Articles

Back to top button