सूर्यप्रतापशाही,राजत नेता शरद के बेटे और आध्र प्रदेश के नेता विपक्ष भी सैफई पहुंचे

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव के निधन को उनके आसपास के लोग और गरीब बर्ग के लोग नहीं भुला पा रहे हैं।
अखिलेश यादव के आवास पर श्रद्धांजलि देने सबसे पहले सुबह आंध्र प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यनामला रामकृष्ण नायडू, एवं राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बेटा शांतनु यादव पहुंचे।
वही उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुचे सैफ़ई
सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलकर दिवंगत नेताजी श्रधेय मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
कृषि मंत्री ने कहा कि नेताजी से उनके और उनके परिवार के लंबे समय से व्यक्तिगत सम्बन्ध थे, मुलायम सिंह यादव जी जैसा नेता खोना भारतीय राजनीति के बहुत बड़ी क्षति है
उन्होंने कहा कि नेता जी के सम्बंध सभी से थे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी तक को आशीर्वाद दिया था, नेताजी राजनीति में नेताजी के अलग ही सम्मान था कृषि मंत्री के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, पंकज दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे उपस्थित रहे।
~वेदव्रत गुप्ता