*सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ*

*छात्रों ने बताई अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता*

*इटावा।* आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर *‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’’* अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एच एम एस इस्लामिया इंटर कालेज इटावा के सभागार में किया गया।

*भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर इटावा विक्रम राघव व जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया गया।* इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने कहा प्रकृति के समीप रहकर प्रकृति को जीने का नाम है आयुर्वेद है।

*क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.मनोज दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा* आयुर्वेद द्वारा असाध्य रोगों का भी उपचार किया जा सकता है और आयुर्वेद को अपनाओगे तो स्वस्थ जीवन शैली पाओगे।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर अपने व्यक्तिगत अनुभवों के साथ-साथ आयुर्वेद में बताये गये स्वास्थ्य के सूत्र,दिनचर्या, ऋतुचर्या,आहार विहार,स्वस्थ जीवनशैली,योग प्राणायाम के विषय में रोचक जानकारियां दीं।बच्चों ने बताया कि आयुर्वेद भारत को विश्वगुरु बना सकता है।

*राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर नोडल अधिकारी डा.लोकेश कुमार सिंह ने कहा* कि विद्यालय में आयुर्वेद में बतायी गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों को पढ़ाया जाना चाहिये जिससे बच्चे स्वस्थ रह सके।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर इटावा विक्रम राघव,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. लोकेश कुमार सिंह व डॉ.जे.के. तिवारी के निर्णायक मण्डल ने छात्रों का मूल्यांकन किया।

*भाषण प्रतियोगिता में* जिले के 114 विद्यालयों के 126 बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में *डायनेमिक पब्लिक स्कूल की श्रुति प्रथम व सुदिति ग्लोबल अकैडमी से विनायक दूसरे स्थान पर शिवाजी इंटर कॉलेज से अनुष्का तीसरे स्थान पर रहीं,जिन्हें क्रमवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5100 रूपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रूपये प्रदान किये गये।* सुदिति ग्लोबल अकैडमी से सांची,पुलिस मॉडर्न स्कूल से अर्पिता को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 501 रूपये मिले।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। *ये तीनों प्रतिभागी दिनांक 17 अक्टूबर को मण्डल स्तर पर कानपुर में होने वाली भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें।*

कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने किया।कार्यक्रम का संचालन डा.अमित गुप्ता एवं डा. मानवी शाक्या ने किया। *इस अवसर पर* एडीआईओएस डा.मुकेश यादव, गुफरान अहमद,डा.कुश चतुर्वेदी,डॉ. धर्मेंद्र कुमार,डॉ.कमल कुमार,डॉ. ललित द्विवेदी सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button