विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-मतदेय स्थलों के सम्भाजन अनुमोदित
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली 13 अक्टूबर, 2022
भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-मतदेय स्थलों के सम्भाजन को अनुमोदित किया गया है। जनपद रायबरेली में समाविष्ट 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में विधिक प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में मतदेय स्थल एवं मतदान केन्द्रों में होगा। जिसमें जनपद में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 177 बछरावां (अ0जा0) में मतदेय स्थलों की संख्या 347 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या 218 है। इसी प्रकार विधानसभा 179 हरचंदपुर में मतदेय स्थल 344 एवं मतदान केन्द्र 247, विधान सभा 180 रायबरेली में मतदेय स्थल 385 मतदान केन्द्र 266, विधान सभा 181 सलोन (अ0जा0) में मतदेय स्थल 369 मतदान केन्द्र 227, विधानसभा 182 सरेनी में मतदेय स्थल 418 मतदान केन्द्र 292 है। इसी प्रकार विधानसभा 183 ऊंचाहार में मतदेय स्थल 356 मतदान केन्द्र 250,है। कुल 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदेय स्थलों की संख्या 2219 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या 1460 है। जन सामान्य से अनुरोध है कि जनपद में विद्यमान 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदेय स्थलों एवं मतदान केन्द्रों की संख्या से अवगत होने की अपेक्षा है।
यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।