आसमान से बरसी आफ़त, किसानो की सैकड़ों बीघा फसलें हुई जलमग्न
रिपोर्ट नितिन दीक्षित भरथना।9068284311
भरथना: तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलयानी साम्हों में बीते दिनों हुई भरी बारिश से किसानो की सैकड़ों बीघा फसले जल मग्न होकर नष्ट हो गई है। किसानो का कहना है कि उनकी रोजी रोटी का एक मात्र सहारा उनके खेतो में खड़ी फसलें ही थी जो की भारी वारिश के चलते पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। किसानो का कहना है की उन्होने बहुत ही कठिनाइयों का सामना करके कड़ी मेहनत के साथ फसलो की बुआई की थी और सोचा था कि फसल अच्छी हुई तो सारी मेहनत बसूल हो जाएगी। लेकिन अचानक से हुई भरी बारिश ने किसानो के अरमानों पर पानी फेर दिया है। जिससे खेत में खड़ी किसानो की धान और बाजरे की फसल पूरी तरह से जलमगन होकर नष्ट हो चुकी है। ग्राम तिल्यानी के किसान महेश, गजाधर, सरोज कुमार, रमाकांत, कपिल कुमार, गिरजा शंकर, नरेश बाबू, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार मुरलीधर, मानसिंह, जगदीश संखवार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, शिवकांत, उमेश कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार के साथ साथ अन्य किसानो की धान की फसल नष्ट हो गई है।
किसानो का कहना है कि खेतों में खड़ी फसले जलमगन होकर नष्ट होने से उन्हें बहुत ही नुकसान हुआ है। खेतो में खड़ी फसले ही उनकीढ रोजी रोटी का एक मात्र सहारा थी जो कि अब पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।