*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ मुलायाम सिंह यादव जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन*
इटावा, आज दिनांक 11 अक्टूबर को भारत के महान नेता मुलायाम सिंह यादव के निधन पर जिला के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में किया गया शोक सभा का आयोजन। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश जी ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये अपने गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने बताया की केसे नेता जी एक आम शिक्षक से भारत के महान नेता के रूप मंे प्रख्यात हुये। नेता जी ने अपने जीवन काल में बहुत सी विकास योजनाओं को संचालित किया जिससे देश व प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को बहुत लाभ पहुँचा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने मुलायाम सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना शोक प्रकट किया। उन्होने बताया की इस महान नेता के निधन से भारतीय राजनीति को बहुत बडी हानी हुयी है। वह एक शीर्ष कोटि के नेता थे उनका आदर सम्मान पक्ष के ही नही बल्की विपक्ष के नेता भी करते थे।
विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किये और नेता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षक श्री बृजेन्द्र शर्मा जी ने नेता जी को गरीबों का मसीहा बताया व कहा की देश ने आज एक महान नेता खो दिया है। विद्यालय के शिक्षक श्री राधवेन्द्र यादव ने कहा की नेता जी जन साधारण के नेता थे और उन्होने हमेशा गरीबों के विकास के लिए कई कार्य किये। विद्यालय के शिक्षक श्री श्रवण मिश्रा ने नेताजी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुये बताया की वह एक साधारण शिक्षक से देश के एक शीर्ष नेता बने जो की एक बहुत ही महान कार्य है। विद्यालय के शिक्षक श्री निर्भय ने उन्हें एक बहुत ही श्रेष्ट कोटि का नेता बताया और कहा की उनके महान कार्याें से वह अनंत काल तक हम सभी के हृदय में रहेगें। विद्यालय के शिक्षक श्री जयवीर सिंह ने बताया की नेता जी बहुत ही कोमल स्वभाव व महान व्यक्तित्व के व्यक्ति थे जिन्होने अपना सारा जीवन समाज हित में व्यतीत कर दिया। विद्यालय की शिक्षिका दिक्षा ने नेता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा की देश ने आज के बहुत ही महान नेता खो दिया है जिसके कारण भारतीय राजनिति को बहुत ही गहरी क्षती पहुँची है।
शोक सभा में विद्यालय के निम्न शिक्षक/शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे- श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन श्री अनिल, श्री अशोक, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा,श्रीमती यामिनी, कु0 समरीन, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री सुनेन्द्र, श्री पवन, श्री अरूण, कु0 वैशाली, श्री रजित आदि ।