उप जिलाधिकारी भरथना के नेतृत्व में विधिवत संपन्न हुआ हवन पूजन
रिपोर्ट- नितिन दीक्षित, भरथना 9068284311
भरथना: नगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर पर आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद् भरथना के द्वारा राम कथा पाठ तथा हवन पूजन का आयोजन किया गया। साथ ही नगर पालिका के सफाई मिर्त्रों को भी सम्मानित किया गया तथा सुरक्षा उपकरण भी बांटे गए है।
नगर पालिका प्रशासन की तरफ से महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत भरथना के उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने विधिवत हवन पूजन संपन्न कर पालिका के सफाई मित्रों को सम्मान पत्र वितरित किये। जिसके बाद उन्हें सुरक्षा उपकरण भी प्रदान किये गए।. कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया, जहाँ पर पालिका कर्मियों को सम्मानित करने के उपरान्त उन्हें सुरक्षा उपकरण भी दिलाये गए है ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री कुमार सत्यम जीत, पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज श्री मलोक चंद, अरविन्द रावत (पालिका परिषद् भरथना), नगर के वरिष्ठ नागरिक, पालिका के सफाई मित्र आदि उपस्थित रहे l
इस दौरान सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, सफाई नायक रामकिशन वर्मा, महेश चंद बाल्मीकि, राजकुमार, पूरन सिंह चौहान, सफाई कर्मचारी सागर, अर्जुन, छोटेलाल, शालिगराम, दीपू, आज़ाद, सत्यनारायण, सहित अन्य कई सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।