हड़ताल से परेशान लोगों ने फक्कड़ पुरा में सड़कों पर खुद झाड़ू लगाईं

फोटो-मोहल्ला फक्कड़पुरा में झाड़ू लगाते लोग

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवन्तनगर के कर्मचारियों के हड़ताल पर होने और सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों पर झाड़ू न लगाये जाने व कूड़ा न उठाने से परेशान फक्कडपुरा मोहल्ले के मोमिन समाज के लोगों ने खुद अपने हाथों में झाड़ूऐं लेकर सड़कों गलियों की सफाई की।

दरअसल सड़कें साफ न होने से लोगों पर खासा असर पड़ा है। बदबू और सड़ांध फैलने लगी है।वैसे भी रविवार को ईद मिलादुल नवी यानि हजरत मोहम्मद साहब का यौमे पैदायिस का मुबारक दिन था। गंदगी की हर जगह भरमार थी। सडको व नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों के सामने जमा होने।लगा था। जगह जगह फैले कूड़े से लोगों का निकलना दूभर हो गया। इसलिए सफाई नहीं होने से दुखी यहां मोहल्ला फक्कड़पुरा में हाजी मोहम्मद अहसान की अगुआई तथा मो हासिम, मो ज़हीर समेत दर्जनों मुस्लिम समाज के लोगो ने झाड़ू लगाई और सफाई की।

मोहम्मद अहसान ने कहा कि हमारे समाज के लोग पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि आज त्योहार पर सफाई होनी ही चाहिए थी।

~वेदव्रत गुप्ता

____ 

Related Articles

Back to top button