हजारों मजहबी और राष्ट्रीय ध्वजों के साथ निकला “जुलूसे मोहम्मदी”
*कमालुद्दीन साहेब ने की सदारत *पूरे नगर में जोश से घूमा
फोटो– जुलूस में शामिल मौलाना कमालुद्दीन के साथ मदनी बन्दे
जसवंतनगर(इटावा), टाइम्स।ब्यूरोइस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मुबारक मौके पर यहां के इस्लाम धर्मानुयायियो ने हजारों मजहबी और राष्ट्रीय ध्वजों के साथ नगर में आधा किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला ।
जुलूस में चल रहे युवा और बच्चे काफी जोशो खारोश में थे और टोपियां और साफे बांधे “मोहम्मदकी आमद मुबारक हो… अल्लाह की आमद मुबारक हो” जैसे नारे गूंजा रहे थे।
जुलूस में 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष उम्र तक के बच्चों में से कई बच्चे तिरंगा ध्वज थामे, चेहरों पर मुस्कान बिखेरे सबका दिल जीत रहे थे।
मौलाना कमालुद्दीन अशरफी की सदारत में हसीन मौके पर नगर को सजाकर जश्ने ईद मीलादुन्नवी का जुलूस निकाला गया।जुलूस ने पूरे नगर का भ्रमण कर आपसी एकता और सौहार्द की मिसाल भी पेश की।
मोहम्मदी जुलूस मोहल्ला सराय खाम के मदरसा मिस्बाहुल उलूम से इस्लामिक व तिरंगे झंडों, बैनरो से लदे आधा दर्जन वाहनों पर लगे साउंड सिस्टम के साथ शुरू हुआ। पूरे नगर में जोशो -खरोश था।
हाजी कमालुद्दीन साहेब के साथ हाफिज शमीउद्दीन फारुकी, कारी हमीदुल्लाह, मौलाना फरहान, हाफिज मो.सईद करहलवी, हाफिज आसिफ चिश्ती, हाफिज उस्मान, अजहर मुल्लाजी आदि अगुआई कर रहे थे। ।अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ जुलूस के स्वागत का कार्यक्रम था।
लुधपुरा मस्जिद के समीप जुलूस के पहुंचने पर हाजी मो.हनीफ, मो.असलम, हाजी मो.सलीम, हाजी पप्पू, रफीक उर्फ चुन्ना, मो.अली, मो.हासिम, नाजिम आदि सहित ड़ा. बृजेश चंद्र यादव, राजीव यादव ने जुलूस का इस्तकबाल किया।
इस मौके पर मो.जहीर, लड्डन खान, मो.आसिफ, मो. नईम, बच्चू फारूकी, इकलाख फारूकी, मो. हासिम, मो.फारुख आदि साथ रहे। यह मोहम्मदी जुलूस नगर भ्रमण बाद वापस सराय खाम पहुंचा। मौलाना ने परचम कुसाइ और सलाम पढकर देश में अमन चैन और आपसी सौहार्द व एकता की दुआ अता की।
इस दौरान तहसीलदार अवनीश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता
_____
फोटो– जुलूस में शामिल मौलाना कमालुद्दीन के साथ मदनी बन्दे, कतार बद्ध बच्चे जुलूस में चलते, लुधपुरा से जुलूस गुजरता