अजीतमल मे सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाया गया ईद मिलाद – उन – नबी का त्यौहार
कस्बे के मुख्य मार्ग पर निकले जुलूस में शामिल हुए सैकड़ों की संख्या मे हिन्दू - मुस्लिम लोग
अजीतमल। ईद मिलाद-उन-नबी के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने रात को जागकर अल्लाह की इबादत कर अमन चैन की दुआ की और सुबह मुस्लिम लोग ने दान करके अल्लाह को खुश किया । मान्यता है कि सैकड़ों ईसवी पूर्व सऊदी अरब के शहर मक्का में पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद (सल्ल) का जन्म हुआ था। इसी की याद में यह ईद मिलाद – उन – नबी का पर्व मनाया जाता है। हजरत मुहम्मद साहब के जन्म की याद मे रविवार की बाबरपुर अजीतमल कस्बे में मुस्लिम सामुदा य के लोगों द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया कस्बे के फिरोज नगर मस्जिद से मौलवी काजी रिहान व बाबरपुर कस्बे की मस्जिद से मौलवी आसिफ रजा की मौजूदगी में जुलूस रबाना हुआ । उप जिला अधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार कोतवाल नीरज यादव सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुलूस ने नगर के निर्धारित मार्गो पर भ्रमण किया इस दौरान जुलूस मे मौजूद आयोजक सभासद इखलाक पठान, दुर्वेश अली, नूरुद्दीन मंसूरी, अख्तर अली, तौफीक खान, इलियास अहमद, इस्तिकार गुडलक आदि द्वारा जुलूस मे शामिल विधायक प्रदीप यादव, जिलापंचायत सदस्य सोनू सेंगर, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, चेयर मैन रानी पोरवाल , डॉ सलीम खान पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया ,मदन लाल पोरवाल, पूर्व सभासद लाल जी पोरवाल ,पूर्व सभासद राम चन्द्र सेगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, प्रवंधक अनिल दीक्षित, पुनीत दीक्षित, ज्ञानेंद्र शुक्ला, नादान सिंह अखिलेश चक, मुकेश दीक्षित , शिवेंद्र सिंह आदि का माल्यार्पण व बेज लगाकर सम्मान किया। जुलूस ने नगर मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया तथा शामिल लोगो द्वारा मुहम्मद साहब की याद में खुशी जाहिर कर नारे लगाए वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न हुआ जुलूस की व्यवस्था मे इम्तियाज खां, आमिर खान, मुस्ताक खान, लल्लन खां, मुकीम खान, आसिफ, कादिर,सलीम, बबलू आदि नव युवक शामिल रहे ।