गौशाला में मरणासन्न हालात में मिली गाय, देखकर आग बबूला हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता

औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर की गौशाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गौशाला में जाकर गायों की स्थिति को देखा और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया नगर पंचायत ईओ विजय सिंह ,कानूनगो अजीतमल के. के.तिवारी, लेखपाल मौके पर पहुंचे और साथ-साथ पशु चिकित्सा डॉ कैलाश बाबू ने गाय का इलाज किया और मरणासन्न की स्थिति में पड़ी गाय को पुनर जीवनदान दिया पदाधिकारियों ने डॉक्टर साहब का धन्यवाद किया और उनके कार्य की प्रशंसा की।वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत में गौशाला की स्थिति को देखकर पदाधिकारी आग बबूला हो गए और नगर पंचायत ईओ विजय सिंह गौशाला छोड़कर विना कुछ बोले बताए चले गए वही माननीय योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही गौशाला बाबरपुर,भूख प्यास से तड़प तड़प कर मर रही गायें बजरंग दल के पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद गौशाला पहुंचे पशु चिकित्सक व ईओ नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल,मीडिया के कैमरे से भागते नजर आए जिम्मेदार।
बजरंग दल के लोग जब गौशाला पहुंचे तो वहां गले में फांसी का फंदा लगे मरणासन्न हालत में पड़ी गाय की बजरंग दल के लोगों ने बचाई जान।बिना दाने के अपर्याप्त चारा व गंदा पानी पीने वह गंदगी की वजह से गौशाला की हालत बद से बदतर भूख प्यास व बीमारी से हो रही आए दिन गायों की मौत।नगर पंचायत में ईओ से मुलाकात करने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों से नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता किए जाने का भी बजरंग दल के लोगों ने लगाया आरोप।
इस मौके पर ऋतिक झा संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, राहुल गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल, अंकित पोरवाल जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ,दीपक वर्मा सह विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल ,राहुल दुबे सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, सत्यम दुबे सह संयोजक प्रखंड अजीतमल, शिवम दुबे सह रक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, सत्यम गुप्ता बल उपासना प्रखंड अजीतमल ,कार्तिक दुबे सह सुरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल ,शिवम गुर्जर सह विद्यार्थी प्रमुख प्रखंड अजीतमल, शनि सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, हिमांशु गुप्ता सह मिलन केंद्र प्रमुख प्रखंड अजीतमल, रजत चक ,जीतू, शेरा ,कार्यकर्ता बजरंग दल इत्यादि लोग गौशाला में उपस्थित रहे।