भरत मिलाप मेले में दिया लम्पी रोग से बचाव का संदेश
*गौ सेवा धाम ने दिया गौरक्षा का संदेश।*उत्सवनगरी कोसी में दिया गौसेवा का संदेश।*भरतमिलाप मेले में झांकियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह-लोकेशन /- कोसीकलां
कोसीकलां। हरवर्ष की भांति नवरात्रि के दशहरा के एक दिन बाद होने वाले कोसीकलाँ के ऐतिहासिक भरतमिलाप मेले में कई झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भगवान की सुदंर सवारी से लेकर आज्ञाकारी पुत्र तक कई प्रकार की झांकी निकाली गई। गौ सेवा धाम ने इस अवसर पर भावपूर्ण लीला का मंचन करते हुये गौवंश को लम्पी बीमारी से बचाव हेतू जागरूकता का संदेश दिया। वर्तमान में गायों में लम्पी नामक महामारी फैली हुई है। जिसकी चपेट में कई लाख गौवंश आ चुके हैं।
लम्पी महामारी के लक्षणः
• गाय के शरीर पर कई फोड़े होना
• तेज बुखार का आना
• अत्यधिक कमजोरी
पशुपालक भी इस गंभीर समस्या को लेकर अत्यंत चितिंत हैं। जिसके चलते इनके सामने रोजगार की समस्या आ रही है। लाखों की भीड़ में गौ सेवा धाम ने इस ज्वंलत विषय पर जागरूकता का कार्य करके एक अच्छी पहल की है।
बचाव के उपायः
• समय से टीकाकरण करायें
• पानी में फिटकरी तथा नीम के पत्ते डालकर गाय को नहलायें
• दलिया, चुनी, चोकर आदि पौष्टिकर आहार प्रदान करें
• सक्रंमित गाय का दूध अच्छे से उबालकर प्रयोग में लें
इस अनोखी सोच के चलते गौसेवा धाम की झांकी दर्शकों के मध्य विशेष आकर्षण का केद्रं रही। देखने में आ रहा है कि इस बीमारी के होने पर कई पशुपालक अपनी गायों को घर से बाहर छोड़ दे रहे हैं जबकि आवश्यकता उनके उपचार कराने की है। उचित उपचार मिलने से कई गौवंश इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। मेले का आनंद लेने हेतू दूर-दराज से लोगों का आना सुबह से ही प्रांरभ हो गया था। संवेदनशीलता के कारण कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौवंद रही। इसकी देखरेख के लिये छाता एसडीम ने मेले के मध्य आकर सुरक्षा व्यवस्था का खुद से निरीक्षण किया। सम्पूर्ण कस्बे में चप्पे चप्पे पर पुलिस तथा पीएसी के जवान उपस्थित रहे। भरममिलाप मेले के सफल आयोजन में श्रीरामलीला सेवा सस्ंथान, प्रशासन, झांकी प्रतिभागी तथा समस्त जनता जनार्दन का पूर्ण सहयोग रहा।