छाता में गोपाल हॉस्पिटल व लाइफ केयर हॉस्पिटल को सीएमओ व सीएफओ ने संयुक्त रूप से किये सील

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह/छाता।आज छाता मे सीएमओ मथुरा की टीम और सीएफओ मथुरा की टीम की संयुक्त छापेमारी मे छाता के गोवर्धन चौराहे पर स्थित गोपाल हॉस्पिटल तथा लाइफ केयर हॉस्पिटल को सील किया गया।सीएफओ मथुरा प्रमोद शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि यह अभियान पूरे जनपद मे चलाया जा रहा है जो हॉस्पिटल रजिस्टरड नहीं है तथा जिनके मानक पूरे नहीं है उनको सीज किया गया तथा लगभग जनपद मे ऐसे 66 हॉस्पिटल है जिन पर जांच चल रही है।

वहीं नोडल अधिकारी (रजिस्ट्रेशन) डॉक्टर मुनीश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार पूरे जिले मे यह अभियान चलाया जा रहा है और अस्पताल पंचीकरण के कुछ मानक होते है जिनका सीएमओ मथुरा से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसके बाद ही हॉस्पिटल संचालित किया जा सकता है वहीं गोपाल हॉस्पिटल और लाइफ केयर हॉस्पिटल पर ना तो डॉक्टर संबंधित कागज दिखा सके और ना मानकों के अनुरूप व्यवस्थायें थी इसी को लेकर दोनों हॉस्पिटल को सील गया है।

वहीं इस कार्यवाही से छाता के झोलाछाप डॉक्टरों मे हडकंप मच गया और झोलाछाप अपने क्लीनिकों को बंद कर गये भाग खडे हुये।

Related Articles

Back to top button