चौ चरण सिंह कालेज में चला “स्वच्छ कैंपस-स्वच्छ भारत” अभियान
*एनएसएस विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
फोटो:एकत्रित कूड़े भरी बोरियों के साथ बालंटियर
सैफई/जसवन्तनगर(इटावा),टाइम्स ब्यूरो।स्वच्छ भारत अभियान 2 के तहत गुरुवार को चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवर इटावा की स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कालेज परिसर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर 25 बोरी भरकर कालेज से कूड़ा साफ किया।
स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने इस बृहद स्वक्षता अभियान को “स्वच्छ कैंपस – स्वच्छ भारत नाम” दिया ।
अभियान में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी , प्रशासनिक भवन , कला संकाय, विज्ञान संकाय, कंप्यूटर संकाय , खेल मैदान , बीएड संकाय , मैन गेट , और इटावा – मैनपुरी राज्य मार्ग पर सिंगल यूज प्लास्टिक , पानी की बोतल , पाउच, प्लास्टिक , पॉलिथीन , गुटके चिप्स इत्यादि के खाली रैपर एकत्रित किए ।
इस दौरान स्वयं सेवी वॉलंटियरस ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में यह अभियान लगभग 4 घंटे चलाया और कई बोरियों में प्लास्टिक वेस्टेज(कूड़ा) को एकत्रित और डिस्पोज(निस्तारित)कर कालेज से हटाया ।
समाज शास्त्र विभाग के डॉ प्रमोद कुमार , डॉ न्रपेंद्र सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के डॉ भास्कराचार्य सहित विभिन्न संकाय के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दिया । कार्यक्रम को लेकर कालेज के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई दी।रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता
__