वन विभाग की तरफ से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया
माधव संदेश/ तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
लालगंज – वन विभाग की तरफ से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम में रायबरेली में भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसको लेकर वन विभाग की टीम स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के बीच वन्यजीवों को लेकर प्रतियोगिताएं करा रहा है आज वन विभाग की टीम लालगंज कस्बे में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां पर छात्रों को वन्यजीवों के बारे में बताया इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधों के महत्व को भी बताया छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वन्यजीवों के बारे में छात्रों ने लेख लिखें इसके अलावा वन्यजीवों की चित्रकला का भी आयोजन किया गया चित्रकला में खास तौर पर चीते के बारे में बताया गया प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया कार्यक्रम में लालगंज वन रेंज अधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ-साथ महेंद्र नाथ मिश्रा फारेस्टर , रामकमार फॉरेस्टर मुन्नीलाल फॉरेस्टर महेंद्र बाबू फर्स्ट ईयर दुर्गा भगत सिंह वनरक्षक नीरज कुमार शर्मा वनरक्षक मौजूद रहे।