सी एम ओ और प्राइवेट पैथोलॉजी की मिली भगत से डेंगू की जांच 600, 1200 रु में

जो आमजनमानस के लिए अधिक है,जिला अस्पताल,पी एच सी, सी एच सी में डेंगू जांच की जाएं

*इटावा:-* शासन के निर्देश पर इटावा सी एम ओ और।प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों द्वारा एकतरफा बैठक कर मनमाने तरीके से जिसमे जनता की तरफ से कोई उपस्तिथि नही थी सी एम ओ की तरफ से प्राइवेट पैथोलॉजी में डेंगू की जांच के लिए निम्न दरें निर्धारित की गई है।

डेंगू जांच

किट के द्वारा – 600₹।एलाइजा जांच – 1200₹

सी एम ओ द्वारा डेंगू जांच दर निर्धारण को लेकर सवाल उठाते हुए *समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि सी एम ओ द्वारा डेंगू की जांच दर तय करने में ऐसा प्रतीत होता है कि प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के आगे सरेंडर कर दिया है इतनी दर तो बड़े शहरों में भी नही है क्या डेंगू की जांच कोरोना से भी महंगी जांच है जिन पैथोलॉजी के साथ बैठक की गई है वह सभी डेंगू जांच के मानक पूरे करते है बैठक में जनता की तरफ से कोई शामिल क्यों नही किया गया। ये दर मनमाने तरीके से तय की गई है जो जनता को लूटने का कार्य करेंगी और जिला अस्पताल, सी एच सी, पी एच सी में डेंगू जांच की कोई व्यवस्था नही है। ये दर जनहित में वापस की जाएं।

Related Articles

Back to top button