कानपुर से रेवाड़ी जा बस में अज्ञात हमलावरों ने की तोड़फोड़ तथा ड्राइवर के साथ की मारपीट

4 - 5 लोग हुए घायल

रिर्पोट – नितिन दीक्षित,औरैया

औरैया: अजीतमल nh 2 हाईवे पर बीती रात बदमाशो का कहर देखने को मिला है। आपको बता दे कि कानपुर से चलकर रेवाड़ी जा रही समय ट्रेवलर्स की बस को अज्ञात बदमाशों ने अजीतमल भीखेपुर में मदन होटल के पास घेरकर रोक लिया और तोड़फोड़ कर ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी है जिससे बस में सवार यात्रियों में से 4 – 5 यात्री घायल हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि बस में तकरीबन 60 – 70 लोग सवार थे जिनमें से 4- 5 यात्री घायल हुए है।

Related Articles

Back to top button