इटावा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा साइबर जागरुकता दिवस का आयोजन
सुदिति ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जागरुक किया गया

इटावा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सुदिति ग्लोबल स्कूल में पहुंच कर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम तथा साइबर क्राइम रोकने संबंधी उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि *किसी अंजान लिंक को न खोले, किसी अंजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी, अकाउण्ट डिटेल आदि साझा न करे। किसी भी कंपनी के हेल्पलाइन नम्बर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से लेकर वार्तालाप करे।
साइबर फ्रॉड होने की स्थिति मे तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नम्बर एवं जनपदीय साइबर सेल को सूचित कराने हेतु जानकारी दी गयी ।